
संभल समाचार
संभल में हसनपुर मार्ग पर कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। इसमें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर घर चले गए।
नखासा थाना क्षेत्र के हसनपुर मार्ग पर हिंदूपुरा खेड़ा के नजदीक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। इसमें हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक खुर्शीद हैदर (75) और उनके साढ़ू अब्बास हैदर (65) की मौत हो गई। कार चला रहे खुर्शीद हैदर के बेटे गुलाब अब्बास घायल हुए हैं।
हादसा शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। ये लोग मेरठ से दवाई लेकर लौट रहे थे। उसी समय हादसा हो गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर घर चले गए। पुलिस का कहना है कि यह हादसा नींद की झपकी के चलते होने की आशंका है। सिरसी के मोहल्ला शर्की निवासी खुर्शीद हैदर और असमोली थाना क्षेत्र के इकरोटिया गांव के अब्बास हैदर रिश्ते में सगे साढ़ू थे
गुलाम अब्बास ने बताया कि उसके पिता खुर्शीद हैदर की तबीयत खराब चल रही थी। इस लिए शनिवार की सुबह कार से मेरठ दवा लेने गए थे। मौसा अब्बास हैदर भी साथ गए थे। लौटते समय रास्ते में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नखासा थाना क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर हिंदूपुरा खेड़ा के नजदीक कार आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई।
इसमें खुर्शीद हैदर और अब्बास हैदर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चला रहे गुलाब अब्बास को गुम चोट लगी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से खुर्शीद हैदर और अब्बास हैदर को कार से निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। बेटे गुलाब अब्बास ने बताया कि उसके पिता खुर्शीद हैदर प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त थे। परिवार में बेटा गुलाब अब्बास और पत्नी शमीम जेहरा हैं। बेटी अब्बास सईदा की शादी हो चुकी है।
अब्बास हैदर के नहीं कोई संतान
इकरोटिया गांव के अब्बास हैदर की इस हादसे में मौत हुई है। वह खुर्शीद हैदर के सगे साढ़ू थे। सूचना मिलते ही उनके परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर गांव चले गए। परिजनों के अनुसार अब्बास हैदर के कोई संतान नहीं है। परिवार में उनकी पत्नी रबाब जेहरा है। उनका रो -रोकर बुरा हाल है।
कैंटर छोड़कर भागा चालक
हसनपुर मार्ग पर हुए हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद कैंटर को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद दोनों वाहनों को मौके से हटाया गया था।
हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद जरूरी कार्रवाई कर शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिए हैं। -कुलदीप कुमार, सीओ असमोली
- Log in to post comments
- 2 views