Skip to main content

वाराणसी सोनभद्र समाचार

Accident News: हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज शुरू हो गया।

Road Accident in Sonbhadra: सोनभद्र में अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की आपस में टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरे बाईक पर सवार दो युवकों के पैर फ्रैक्चर हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। 

थानाक्षेत्र के बैरपान निवासी चिंतामणी यादव (40) पुत्र ऋचक रविवार की सुबह अनपरा बाजार दूध बांटकर अपने घर वासप लौट रहा था। उसी समय विंढमगंज थानाक्षेत्र के कचनरवा निवासी हरीदास यादव पुत्र रामवृक्ष (22) और सूका पुत्र सिरेंद्र (18) कचनवरा से काशीमोड़ स्थित हीरो बाईक एजेंसी पर बाइक सर्विसिंग कराने जा रहे थे।

दोनों करहिया पहुंचे तो हरीदास ने ट्रक के पीछे से निकलने के लिए ओवरटेक किया। सामने से आ रही चिंतामणी यादव की बाईक से उसकी तेज टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाईक सवार सड़क के दोनों ओर छिटक गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी।

परिजनों में मचा कोहराम

एंबुलेंस की मदद से तीनो घायलों को डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां डाॅक्टर ने चिंतामणी यादव को मृत घोषित कर दिया। हरीदास और सूका का पैर फ्रैक्चर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों बाईक चालकों ने हेलमेट नही पहना हुआ था। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर हेलमेट पहना होता तो चिंतामणी की जान बच जाती। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिंतामणी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

चितामंणी यादव हिंडालको रेणुसागर में ठेकेदार के यहां कैजुअल नौकरी करता था। साथ ही घर में दूध का करोबार भी था। तीन भाईयों में वह सबसे बड़ा था। उसके दो लड़कें हैं। बड़ा सुनील यादव और छोटा आजाद यादव। मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन दोनों को संभाल रहें थी।

वहीं, हरीदास यादव की एक जून को शादी है। ससुराल वालों की ओर से उसे एक माह पूर्व मोटरसाइकिल मिली थी। उसी की सर्विसिंग कराने के लिए वह कचनवरा से अनपरा के काशीमेाड़ स्थित हीरो एजेंसी जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। हरीदास व उसके साथी का पैर फ्रैक्चर हो गया।

News Category