
एक नींबू को लेकर उदयपुर में विवाद शुरू हुआ था। उसके बाद ये विवाद बढ़ गया गया है कि बात तलवारबाजी तक पहुंच गई। दरअसल खरीदारी करते समय युवक सब्जी विक्रेता से उलझ गया और दोनों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद हालात बिगड़ते देखकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। अब जानें क्या है पूरा मामला
उदयपर के धानमंडी थाना इलाके में एक मामूली कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया। दरअसल एक नींबू को लेकर उदयपुर में विवाद शुरू हुआ। उसके बाद ये विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच झड़प होने लगी। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया है कि बात तलवारबाजी तक पहुंच
दरअसल उदयपुर में एक युवक तीज का चौक स्थित सब्जी मंडी में नींबू खरीदने आया था। खरीदारी करते समय युवक सब्जी विक्रेता से उलझ गया और दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर सामने मौजूद लोगों ने उनकी बहस शांत करवाई और मामला शांत हो गया। लेकिन कुछ देर बाद युवक अपने साथियों को लेकर वापस वहां आ गया।
तलवार से किया हमला
उन सभी के हाथ में तलवार और लट्टे थे। इन युवकों की हरकत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की मारपीट की फोटो भी सामने आई हैं। नकाबपोश युवकों ने वहां उनसे उलझने वाले दुकानदारों पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसमें दो लोग घायल हो गए।
पुलिस हरकत में आई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी सहित चार थानों के अधिरकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।
- Log in to post comments
- 4 views