Skip to main content

Xiaomi ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Xiaomi YU7 को वैश्विक स्तर पर पेश किया है जो जुलाई 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह Tesla को टक्कर देने वाली 835km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। तीन वेरिएंट में उपलब्ध यह कार 3.23 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें शानदार डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

शाओमी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Xiaomi YU7 को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। यह जुलाई 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहली कंपनी पहली सेडान SU7 को लॉन्च कर चुकी है, जिसके 2.58 लाख यूनिट्स की बिक्री भी हो चुकी है, जो एक नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए बड़ा नंबर है। अब कंपनी Xiaomi YU7 को लॉन्च करने वाली है। यह कई मामलों में इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla के मॉडल Y से कई चीजों में काफी बेहतरीन है। आईए जानते हैं कि Xiaomi YU7 किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

  1. Xiaomi YU7 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो स्टैंडर्ड, प्रो, और मैक्स है।
  2. इसके स्टैंडर्ड (RWD) वेरिएंट में 96.3 kWh LFP बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 835 किमी तक का ड्राइविंग रेज देगी। इसमें सिंगल रियर मोटर दिया गया है, जो 320 PS की पावर देता है।
  3. प्रो (AWD) में 96.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 770 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें डुअल मोटर दिया गया है, जो 496 PS की पावर जनरेट करेगा।
  4. मैक्स (AWD) में 101.7 kWh NCM बैटरी पैक दिया गया है, जो 760 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें डुअल मोटर के साथ 690 PS की पावर जनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3.23 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा है।

काफी स्टाइलिश है डिजाइन

Xiaomi YU7 का लुक स्पोर्टी और अट्रैक्टिव है। इसमें वॉटरड्रॉप हेडलाइट्स, कर्वी बॉडी, 0.245 ड्रैग कोएफिशिएंट, फ्लश डोर हैंडल्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, टेपरिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

News Category