
बरेली समाचा
रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली स्थित रविंद्रालय में श्री अभय कुमार प्रसाद, नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक, एवं श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली के नेतृत्व में सिविल डिफेन्स वॉलंटियर्स के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना तथा वॉलंटियर्स की भूमिका को और सशक्त करना था।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा समर्पण करने वाले सिविल डिफेन्स वॉलंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, वॉलंटियर्स को उनकी सेवा और समर्पण के लिए रैंक प्रदान की गई। कार्यक्रम में श्री अभय कुमार प्रसाद ने नागरिक सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और वॉलंटियर्स को आपदा प्रबंधन, जन जागरूकता, और सामुदायिक सुरक्षा में उनकी भूमिका के लिए प्रोत्साहित किया। श्री अनुराग आर्य ने वॉलंटियर्स के कार्यों की सराहना करते हुए बरेली पुलिस के साथ उनके सहयोग को राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया।
- Log in to post comments
- 5 views