
Bihar News भीषण गर्मी के मद्देनजर गांव-देहात में दोपहर में अब दो घंटे तक पेयजल की आपूर्ति होगी। हालांकि यह फिलहाल तात्कालिक व्यवस्था होगी। इसका निर्णय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने लिया है। हर घर नल जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक दोपहर में एक घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था थी। सरकार के इस फैसले से बिहार के गांव के लोगों को बहुत राहत मिलेगी।
बिहार में नल जल योजना के लिए खुशखबरी
, पटना। भीषण गर्मी को देखते हुए गांव-देहात में दोपहर में अब दो घंटे तक पेयजल की आपूर्ति होगी। इस तात्कालिक व्यवस्था का निर्णय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने लिया है। हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक दोपहर में एक घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था थी। हर घर नल का जल सरकार के सात निश्चय में सम्मिलित पेयजल की महत्वाकांक्षी योजना है।
इसके तहत सुबह में तीन घंटे, दोपहर में एक घंटा और शाम में दो घंटे तक पाइप-लाइन से पेयजल की आपूर्ति होती है। गर्मी बढ़ने के साथ पानी की आवश्यकता भी बढ़ी है। ऐसे में पीएचईडी ने निर्णय लिया है कि दोपहर में अतिरिक्त एक घंटा पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
- Log in to post comments