
उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार
रामललित यादव ने राजस्व अधिकारियों को अपने अभिलेख दिखाते हुए विपक्षी ललिता देवी के पुत्र राजू यादव आदि पर गलत तरीके से नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया। राजस्व टीम ने उसे सक्षम न्यायालय में अपनी बात रखने की सलाह देते हुए पैमाइश शुरू कर दी।
गोरखपुर। गुलरिहा इलाके में शनिवार शाम को एक जमीन के मामले में राजस्व की टीम पैमाइश करने पहुंची। इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया। भटहट चौकी इंचार्ज ने व्यक्ति के हाथ से पेट्रोल रखी बोतल छीनकर व्यक्ति को काबू में किया।
गुलरिहा क्षेत्र के भटहट चौकी अंतर्गत करमहां खुर्द गांव में राम ललित यादव और ललिता देवी के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है। शनिवार शाम चार बजे राजस्व टीम से नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान व मोहम्मद जाकिर, राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव के साथ लेखपाल और गुलरिहा थाने की पुलिस जमीन की पैमाइश करने प
इस दौरान रामललित यादव ने राजस्व अधिकारियों को अपने अभिलेख दिखाते हुए विपक्षी ललिता देवी के पुत्र राजू यादव आदि पर गलत तरीके से नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया। राजस्व टीम ने उसे सक्षम न्यायालय में अपनी बात रखने की सलाह देते हुए पैमाइश शुरू कर दी।
आरोप है कि इस बीच एक लेखपाल के अभद्रता पर रामललित नाराज होकर चले गए। थोड़ी देर तक रामललित की पत्नी पैमाइश रोकने का प्रयास करने लगीं। तभी रामललित कहीं से बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंच गए। हाथ में पेट्रोल भरा बोतल देखते ही अधिकारियों समेत सभी के हाथ-पांव फूल गए। वह इधर-उधर हाथ हिलाते हुए आग लगाने की कोशिश करने लगे।
तभी चौकी प्रभारी भटहट विवेक सिंह ने झपट्टा मारकर बोतल छीन लिया। इसके बाद पुलिस रामललित को हिरासत में लेकर थाने चली गई। इस संबंध में सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर खुदकुशी करने की कोशिश की है। हिरासत में लेकर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
- Log in to post comments
- 3 views